हल्द्वानी। उत्तराखंड डायट डी. एल. एड. प्रशिक्षु शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हो रहे अन्याय को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विधायक सुमित हृदयेश ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भर्ती घोटाले ने युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया, जबकि हाल ही में पोस्ट ऑफिस में बाहरी युवाओं की नियुक्तियों के चलते स्थानीय युवाओं को धोखा दिया गया है। अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में प्रदेश से बाहर के युवाओं को वरीयता देने से एक बार फिर यहां के युवाओं के सपने टूटने का खतरा है।
सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण युवा वर्ग निराश और हताश है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के युवाओं के हित में एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि अब यह स्थिति सहनशीलता की सीमा से बाहर हो गई है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।