हल्द्वानी । देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज अपने संगठन का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया है। इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यवसायी मनीष अग्रवाल को आजीवन सदस्य, युवा व्यवसायी रवि गुप्ता को प्रदेश युवा महामंत्री और नितिन खुलबे को नैनीताल युवा इकाई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने इन नए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, प्रदेश युवा प्रभारी आफताब हुसैन, आजीवन सदस्य पंकज सुयाल, बृज मोहन सिजवाली, श्याम सिंह नेगी, महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल, प्रदेश संयोजक बैंकेट हाल एसोसिएशन मनोज खुलवे, आफताब आलम, डॉक्टर केदार पलड़िया, रजत पंत, पी एस परिहार, डॉक्टर जेड वारसी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।