मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा मांग पत्र

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज मटर गली व्यापारी एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल नगर निगम जाकर नगर आयुक्त से मिला व मटर गली बाजार की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र उन्होंने कहा मुख्य रूप से मटर गली बाजार में बरसात के मौके पर और अंधेरा हो जाता है। और कई जगह स्ट्रीट लाइट के नहीं होने पर काफी दिक्कत परेशानियाँ होती है। जिसमें कभी रात्रि के समय किसी के साथ अनहोनी होकर कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। या किसी परिवार के महिला के साथ छेड़खानी और लुटपाट भी हो सकती है।

आस-पास का क्षेत्र धार्मिक मंदिर, गुरुद्वारा होने पर कार्यक्रम होते रहते हैं। जिसकी वजह से भक्तजनो और बस अड्डा के नजदीक होने की वजह से लिंक गली के रूप में देर रात भी आवाजाही भी बनी रहती है। साथ ही नगर निगम द्वारा कुछ समय पहले एक नाली रोड को क्रॉस करके बनाई गई थी जिस पर एक जाली लगाई गई थी। जाली को कोई उखेड़कर ले गया जिसकी वजह से 8-10 इंच की गहरी नाली में महिला, पुरुष और बच्चे का पैर फंसने की वजह से अक्सर लोग चोटिल हो जाते हैं।

बरसात के समय में पानी के भराव की वजह से नाली नहीं दिखती हैं । जिसे स्कूटर बाइक वाले भी गिर जाते हैं। गर्मियों के समय पर एक। सार्वजनिक एक प्याऊ अति आवश्यक है। गली के दोनों छोर पर यूनिपोल द्वारा स्वागत गेट लगाएगा यूनिपोल लगाये जाए।

नगर आयुक्त से मांग की जनहित में बाजार की इस मांग को स्वीकार कर निस्तारण कर दिया जाए। मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी आदि थे।

Breaking News