हल्द्वानी। 1 जुलाई 2025 को लाइन नंबर 17, उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी (उत्तराखंड) के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मातीन सिद्दीकी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, मा. अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर खालिस खुशी और उत्साह के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। मौजूद लोगों में जावेद सिद्दीकी, सुरेश परिहार, अरशद अय्यूब, जमील मिकरानी, इस्लाम मिकरानी, उमैर मतीन, अलीम अंसारी, जावेद मिकरानी, सोमपाल मौर्या, हरपाल शर्मा, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अरशद अल्वी, शराफ़त भाई, रेहान मलिक, अनवर कुरैशी, मोहम्मद अज़्मी, मोहम्मद आज़म, रेहान कुरैशी, शारिक बादशा, मोहम्मद राहिल, आरिश ख़ान सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी ने मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया और उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की।