हल्द्वानी । रविवार को लगन गार्डन बैंक्विट हीरानगर में घुटना और कूल्हा जोड़ संबंधी रोगों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षद वार्ड नंबर 17 शैलेन्द्र सिंह दानू के सौजन्य एवं साथी संगठनों हल्द्वानी व गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन हल्द्वानी के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर में KVR हॉस्पिटल काशीपुर के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सोलंकी ने 256 मरीजों का घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण से संबंधित बीमारियों का परीक्षण किया।

शिविर का शुभारंभ महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल आलोक पांडे, निदेशक उपनल कुमाऊं संभाग, और सेवानिवृत्त कर्नल हरीश जोशी को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

डॉक्टर तरुण सोलंकी और उनकी टीम ने प्रातः से ही मरीजों के परीक्षण में जुटे रहे। शिविर में मरीजों को निम्नलिखित सुविधाएं निशुल्क प्रदान की गईं:
- एक्स-रे द्वारा घुटनों का परीक्षण
- बीएमडी जांच, हड्डियों में कैल्शियम की कमी का आकलन
- शुगर और बीपी की जांच
- तीन दिनों की निशुल्क दवाइयां
स्वास्थ्य शिविर में वंदे मातरम ग्रुप के सदस्य ललित परगाई, सुनील सनवाल, चंद्रशेखर परगाई, प्रियांशु बिष्ट, विशाल सिंह भोजक सहित कई स्वयंसेवकों ने मरीजों की सेवा में अपना योगदान दिया। साथ ही, साथी संगठन एवं गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के सदस्यों जैसे लक्ष्मण सिंह गौनिया, डीडी शर्मा, जगदीश सिंह खोलिया, विजय तिवारी, मोहन सिंह मेहरा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह भाकुनी, शंकर दत्त तिवारी, और संगठনের बहनों श्रीमती नीमा जोशी, रमा रौतेला, आनंदी नेगी, और बसंती जौहरी ने भी सहयोग प्रदान किया।

यह स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र में घुटना-जोड़ रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुआ।