तहसील दिवस : फरियादियों की संख्या अधिक, अधिकारियों की अनुपस्थिति से निराशा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। 3 दिसंबर को हल्द्वानी तहसील में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार सचिन कुमार ने की। इस अवसर पर पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी समेत बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित हुए। हालांकि, कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण लोगों को निराशा हाथ लगी।

तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि जो अधिकारी तहसील दिवस में नहीं आते, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने इंदिरा नगर की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट और टूटे सड़कों के मुद्दे उठाए। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है, लेकिन इंदिरा नगर में यह प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हुई है।

सलमानी ने खाद्य विभाग पर भी आरोप लगाया कि निर्धन और गरीब परिवारों के लिए बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अंतोदय योजना के तहत राशन कार्ड पिछले दो साल से लंबित पड़े हैं। उन्होंने बताया कि जब गरीब परिवार खाद्य विभाग के कार्यालय जाते हैं, तो अधिकारी कोटा खत्म होने का बहाना बनाते हैं।

इसके अलावा, उन्होंने उजाला योजना के तहत नई गैस कनेक्शनों की उपलब्धता के मुद्दे को उठाया, यह बताते हुए कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग की वेबसाइट बंद है, जिसके कारण सैकड़ों परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। कई महिलाओं ने आज के तहसील दिवस में नए गैस कनेक्शन देने और बीपीएल राशन कार्ड बनाने की मांग की।

इंदिरा नगर साली बाजार रोड, जो सिविल लाइन की वजह से खोदी गई थी, उसकी मरम्मत की भी मांग की गई। इस कार्यक्रम में मसरूर अहमद, इलियास अहमद, वकील अहमद, असलम अहमद, मोहम्मद साकिब, अंबर अली, वसीम खान समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Breaking News