हल्द्वानी/नैनीताल : जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सड़क हादसों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को लेकर सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एजेंसियां दुर्घटना संभावित स्थानों पर तुरंत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें, ताकि हादसों को रोका जा सके।
शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सड़कों का नियमित रोड सेफ्टी ऑडिट किया जाए। जिन मार्गों पर गड्ढे भरने या पेंचवर्क का काम बाकी है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
डीएम ने कहा कि जहां दुर्घटनाओं की संभावना अधिक है, वहां बड़े आकार के संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, और हिल साइड सेफ्टी के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर तत्काल लागू की जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के लालकुआं-गौलापार और रामनगर-काशीपुर मार्ग पर भी तुरंत सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए।
हल्द्वानी नगर में चौड़े कराए गए सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण और बाइंडिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए राजस्व, परिवहन और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रवर्तन की सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने एनएचएआई को बरेली रोड स्थित तीनपानी क्षेत्र में डिवाइडर, साइनेज और चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों को सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
डीएम ने ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तू, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
