हल्द्वानी नगर निगम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का औचक निरीक्षण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक कराया जाए और प्रतिदिन उनकी मानिटरिंग की जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आन्तरिक मार्गों को 15 दिसम्बर तक गड्ढामुक्त किया जाए। साथ ही, उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने एवं एक माह के भीतर उन्हें पूर्ण करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि नगर निगम ने टैक्स की पारदर्शिता और आय बढ़ाने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बडौदा के साथ समझौता (एमओयू) किया है। उन्होंने यह भी बताया कि हाउस टैक्स और कमर्शियल टैक्स को ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे फर्जीवाड़े को रोकने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा, नगर के प्रत्येक भवन की फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है, जिससे लोग आने वाले एक माह में अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन चैक कर सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Breaking News