नैनीताल में “यूथ को-ऑपरेटिव लीडरशिप” कार्यक्रम का सफल आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड एवं सहकारिता विभाग द्वारा आज एमबीपीजी कॉलेज के सभागार में “यूथ को-ऑपरेटिव लीडरशिप” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 350 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सहकारिता के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से अवगत कराना था। विभिन्न विभागों, जैसे कि जिला उद्योग केंद्र, कृषि विभाग और लीड बैंक द्वारा युवाओं को उनकी योजनाओं की जानकारी दी गई। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र और मुख्य कृषि अधिकारी ने स्वरोजगार के महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर बैंक के सचिव और महाप्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र बैंकोटी, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां डी. एस. नपलचियाल, अपर जिला सहकारी अधिकारी श्याम कुमार अनुरागी, तथा अन्य कई विशिष्ट व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए और युवाओं को प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणमान्यों में डॉ. नवल किशोर लोहनी, डॉ. दीपा सिंह, उप महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह, और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कॉलेज के प्रोफेसर शामिल थे।

कार्यक्रम ने न केवल युवाओं की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि उन्हें सहकारिता के महत्व और रोजगार के अवसरों की भी जानकारी दी।

Breaking News