अंधेर नगरी चौपट राजा’ नाटक ने सबको गुदगुदाया
रुद्रपुर। क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल में लिटरेरी फेस्ट का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार रवि शंकर शर्मा और प्रधानाचार्य सुश्री चित्रा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रवि शंकर शर्मा, जिन्होंने ‘बाल साहित्य’ पर कई पुस्तकें लिखी हैं, ने अपने अनुभव साझा किए और साहित्य की अहमियत पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘कॉफ़ी विद ऑथर्स’ सत्र रहा, जिसमें प्रसिद्ध अंग्रेज़ी साहित्यकार रस्किन बॉंड और हिंदी की महान कवयित्री महादेवी वर्मा का साक्षात्कार हुआ। इसके साथ ही, मुकेश नैनवाल द्वारा निर्देशित नाटक ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ का सशक्त मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को लोट-पोट कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानाचार्य सुश्री चित्रा शर्मा ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट किया और बच्चों के गतिविधि स्टॉल का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
इस लिटरेरी फेस्ट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न भाषाओं – अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत, फ़्रैंच एवं पंजाबी – के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों में रुचि उत्पन्न करना था। बच्चों ने विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से भाषा को मनोरंजक बनाने वाली गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य ने अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के कठिन परिश्रम और प्रदर्शित गतिविधियों के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल ग्रुप की कोऑर्डिनेटर सुश्री स्वाति तोमर और अचीवर्स एकेडमी की निदेशक सुश्री रश्मि शर्मा भी मौजूद रहीं।