एसकेएम स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर 17 बास्केटबॉल महाकुंभ में जीते विजेता का खिताब

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। स्टेडियम में आयोजित अंडर 17 खेल महाकुंभ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एसकेएम स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यह मुकाबला एसकेएम बॉयज और स्टेडियम बॉयज के बीच खेला गया, जिसमें एसकेएम स्कूल के सागर बिनवाल, हर्ष कार्की, लोकेश बिष्ट, दीपांशु कुमार, काव्य चौहान और नैतिक बिष्ट ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों सहित, यूसी जोशी (प्रबंधक), पुष्पा जोशी (सचिव), मोनिका शर्मा (प्रधानाचार्या), ऋषभ जोशी (प्रशासक), श्रीमती भामिनी जोशी और समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की इस अद्वितीय उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह विजय न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि उनके खेल कौशल और टीम भावना का भी प्रदर्शन करती है। शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे सफलताएं हमेशा प्रेरणास्रोत बनेगी।

Breaking News