राज्य स्तरीय जू-जित्सु चैंपियनशिप का गौलापार स्टेडियम में भव्य शुभारंभ,11 जिलों के 328 खिलाड़ी..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।
गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उत्तराखंड स्टेट जू-जित्सु एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जू-जित्सु चैंपियनशिप का आज उत्साहपूर्ण माहौल में शुभारंभ हुआ। उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग को छोड़कर प्रदेश के 11 जिलों के कुल 328 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभाग किया।

पहले दिन तकनीक, दमखम और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन

पहले दिन अंडर-08, अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-21, वयस्क, मास्टर और पैरा वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए। खिलाड़ियों ने बेहतरीन तकनीक और मजबूत मनोबल के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ जीतीं।

पूरे दिन चले मुकाबलों ने खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का उत्कृष्ट माहौल प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि और विशेषज्ञ खिलाड़ी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय जोशी, निदेशक प्रशासन सतीश जोशी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नव्या पांडे, वैभव पडियार, प्रज्ञा जोशी, कमल सिंह, श्रीपेरणा जोशी और ऋषिपाल भारती मौजूद रहे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

जू-जित्सु की बढ़ती लोकप्रियता—राष्ट्रीय मंच की ओर कदम

आयोजकों ने बताया कि उत्तराखंड में जू-जित्सु तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस तरह की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करती हैं।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में एसोसिएशन की टीम और तकनीकी अधिकारियों की भूमिका की विशेष प्रशंसा की गई।

Breaking News