CO नितिन लोहनी को नैनीताल पुलिस महकमे से ‘स्टैंडिंग ओवेशन’

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन लोहनी का सीबीसीआईडी सैक्टर हल्द्वानी में स्थानांतरण होने पर नैनीताल पुलिस की ओर से उन्हें भावनाओं भरा विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने उनके समर्पण, ईमानदारी और बेहतरीन कार्यशैली की सराहना करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

सीओ नितिन लोहानी वर्ष 2021 से नैनीताल जनपद में सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी योग्यता साबित की। वे क्रमशः क्षेत्राधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी भवाली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
के रूप में तैनात रहे।

अपनी तैनाती के दौरान लोहानी ने कई अहम मामलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्वरित कार्रवाई करने और टीम को प्रभावी ढंग से नेतृत्व देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शांत, सजग और प्रोफेशनल कार्यशैली की वजह से वे जनता और पुलिस विभाग दोनों में ही सम्मानित रहे।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी नैनीताल अमित कुमार,
तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल हरकेश सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

नई तैनाती के साथ सीओ नितिन लोहानी अब सीबीसीआईडी सैक्टर हल्द्वानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Breaking News