नैनीताल : मारपीट मामले में एसएसपी का सख्त एक्शन, दरोगा पर गिरी गाज..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नैनीताल के खनस्यू में पुलिस वाले के स्थानीय को पीटने का वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। एस.एस.पी.ने आरोपी उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया है।


नैनीताल जिले में खनस्यू का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो समाजसेवियों ने आंदोलन कर दिया। दरअसल भीमताल के खनस्यूं के ग्रामीणों ने पुलिस पर एक स्थानीय युवक को पीटने का आरोप लगाया है।

उन्होंने एस.एस.पी.को ज्ञापन भेजकर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर एस.एस.पी.ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।


पीड़ित मनमोहन शर्मा ने बताया कि वो शुक्रवार को खनस्यूं बाजार गए थे, जहां बिना सत्यापन के घूम रहे एक फेरी वाले से उन्होंने आधार कार्ड दिखाने को कहा। जब फेरी वाले ने दस्तावेज नहीं दिखाए, तो उन्होंने इसकी सूचना खनस्यूं थाना पुलिस को दी। इसके बाद, एक एस.आई.ने उन्हें थाने बुलाकर उनके साथ मारपीट और अभद्रता की।

आरोप है कि एएसआई ने मनमोहन को निर्दयता से मारते हुए उसके शरीर को नीला कर दिया। उनके हाथ, पीठ और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान हैं। थाने के बाहर ग्रामीणों की हुजूम जमा हो गया और उन्होंने दोनों आरोपियों के बर्खास्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली।


एस.एस.पी.नैनीताल ने मामले का संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले की जांच एस.पी.क्राइम को सौंपी गई है।

Breaking News