मोबाइल फोरेंसिक वैन का एसएसपी ने किया शुभारंभ, अब होगा घटनाओं का त्वरित अनावरण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज पुलिस बहुउद्देशीय भवन से एक नई मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले को प्रदान की गई है और इसमें आधुनिक उपकरणों का समावेश है, जिसका उद्देश्य आपराधिक घटनाओं का त्वरित खुलासा और साक्ष्य संकलन करना है।

मोबाइल फोरेंसिक वाहन में विशेषकर तैयार की गई किट/उपकरण शामिल हैं, जैसे कि क्राईम सीन प्रोटेक्शन किट, फिंगर प्रिंट किट, ब्लड और सिमन डिटेक्शन किट, हाइ इंटेंसिटी फोरेंसिक लाइट, एविटेंस कलेक्शन किट, और नारकोटिक, DNA तथा एक्सप्लोसिव डिटेक्शन उपकरण। ये सभी संसाधन आपराधिक घटनाओं के त्वरित अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और परिणामों को सार्थक बनाएंगे।

फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला से प्रशिक्षित एक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल इस वाहन में तैनात किए गए हैं। एसएसपी ने इस दौरान प्रभारी फोरेंसिक सैल से उपकरणों की कार्यक्षमता की जानकारी ली और इन्हें प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तैयार रखने के निर्देश दिए।

इस मौके पर फोरेंसिक सैल के प्रभारी त्रिवेणी प्रसाद, परिवहन शाखा के प्रभारी सतीश चंद्र पाठक और अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। इस आधुनिक वैन के शुभारंभ के साथ नैनीताल पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञता को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Breaking News