इंटरवेंशनल नफ्रोलॉजी पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी नेफ्रोलॉजी फाउंडेशन द्वारा इंटरवेंशनल नेफ्रोलॉजी पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में विभिन्न शहरों और दिल्ली से आए नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञों की टीम ने एंजिओग्राफ़ी, एंजिओप्लास्टी, ए.वी. फिस्टुला असेसमेंट, आई.वी.सी असेसमेंट, यूएस-गाइडेड आई/जे कैथेटर, और प्रीऑपरेटिव ए.वी फिस्टुला असेसमेंट फॉर वस्कुलर एक्सेस जैसी अत्याधुनिक प्रक्रियाओं के महत्वपूर्ण प्रोसीजर्स किए।

इस आयोजन में डॉ. हीरा सिंह भंडारी, डॉ. गौरव सागर, डॉ. शाहबाज अहमद, डॉ. रोहित गोयल, डॉ. अंकित ग्रोवर, डॉ. अंकुर लसकर, डॉ. दानिश, डॉ. सौरभ, डॉ. आनंद ठाकुर, डॉ. अमन, डॉ. सत्येंद्र और डॉ. हरीश जैसे विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे।

इसके साथ ही, हल्द्वानी नेफ्रोलॉजी फाउंडेशन के सदस्य जगदीश चंद्र जोशी, रूचि बिष्ट, मोहन भंडारी, प्राकृत सिंह भंडारी, अद्विक सिंह भंडारी, और मनीष भट्ट ने भी वर्कशॉप में अपनी अहम भागीदारी दी।

Breaking News