रामगढ़ ब्लॉक में गरीब परिवारों को पक्के आवास दिलाने की मांग को लेकर बीडीओ को सोपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

रामगढ़ ब्लॉक में डा अम्बेडकर मिशन एंड फाऊंडेशन संगठन द्वारा क्षेत्र में गरीब परिवारों को पक्के मकान दिलाने के लिऐ खण्ड विकास कार्यालय रामगढ़ के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी भीमताल को ज्ञापन दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) द्वारा कहा गया कि भारत देश आज विश्व गुरु बनने जा रहा है लेकिन आज भी गरीब परिवार कच्चे मकानों में डर के साए के साथ जीवन यापन करने पर मजबूर है। क्षेत्र में कई परिवारों की छतें बारिश में टपक रही है तो कई पुराने मकानों में दरारें आ चुकी है। वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चन्द्र प्रेम पथिक द्वारा कहा गया सरकारी आवासों का लाभ गांव में अंतिम छोर पर व्यक्ती तक पहुंचना चाहिए।

रामगढ़ क्षेत्र से अनेकों गावों से आए ग्रामीणों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को पक्के आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिये।

साथ ही क्षेत्र में आवास के लिए प्रत्येक गांव में जल्द सर्वे टीम भेजने को कहा ताकी रामगढ़ क्षेत्र में जिन्हें वास्तव मे आवास की जरुरत है उन्हे आवास मिल सके। अन्यथा समस्त ग्रामीण आवास की माग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में बैठने को मजबूर होगे।

आज ज्ञापन देने में प्रकाश चंद्र प्रेम पथिक (संरक्षक डा अम्बेडकर मिशन एंड फाऊंडेशन रामगढ़), जगदीश चन्द्र जीतू सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष डा अम्बेडकर मिशन एंड फाऊंडेशन), ऋषभ कुमार संगठन महामंत्री, नवीन चन्द्र, विवेक कुमार, प्रमोद सिंह, महेंद्र, आशा फरतियाल, सुशिला देवी देवकी देवी, राजेन्द्र प्रसाद , किशन सिंह, एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहें।

Breaking News