हल्द्वानी की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये हस्ताक्षर अभियान शुरू..

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी के नेतृत्व में आज तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान लोगो को जागरूक करने हेतु हर हफ्ते चलाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कुमाऊँ के प्रवेश द्वार जामनगर बन गया है और आम नागरिक के अलावा यहाँ आने वाले पर्यटकों को भी दो-चार होना पड़ रहा है, जिससे उत्तराखण्ड की ग़लत छवि बन रही है लेकिन इन सबके बावजूद प्रशासन की कान में जूँ तक नहीं रेंग रही है।

इस समस्या से मुक्ति हेतु उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि नगर में पैदल पार मार्ग व गौला पार बाई पास से गुलाब घाटी तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तत्परता से प्रशासन अतिक्रमण को हटाने के नाम पर बुलडोजर चलाने को आतुर रहता है उसी तत्परता से टैक्स पेयर के पैसों से सड़क जाम की समस्या से मुक्ति हेतु सड़कों पुनर्नियोजन पर ध्यान देता तो आज शहर को इस तरह की जाम की समस्याओं को सामना नहीं करना पड़ता।

हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभा बिष्ट, राहुल छिमवाल, मयंक भट्ट, विवेक भट्ट ,नितिन भट्ट,गौरवराज,सेखर रावत, धर्मेंद्र नेगीसुशील डूँगरकोटी आदि उपस्थित थे

Breaking News