हल्द्वानी। श्री श्याम महिला मित्र मंडल एवं श्री श्याम सखी मंडल द्वारा आगामी 8 नवंबर 2024, शुक्रवार को शाम 6:00 बजे से श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में 16वें श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रख्यात भजन गायक श्री केसव मधुकर एवं उनकी कोलकाता की टीम द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।
कार्यक्रम में आकर्षक गजरा, भव्य श्रृंगार, स्वचालित झांकियां, 56 भोग और महा आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
विशेष आकर्षण में नानी बाई का मायरा प्रमुख होगा। सभी हल्द्वानी और आसपास के श्री श्याम प्रेमियों से निवेदन है कि वे समय पर श्री रामलीला मैदान पहुंचकर इस महोत्सव का आनंद लें।