सात दिवसीय भारतीय भाषा शिविर का ह़ल्द्वानी के सिंथिया स्कूल में समापन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शुक्रवार को सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित सात दिवसीय भारतीय भाषा शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय भाषाओं का ज्ञान प्रदान कर उन्हें भारत की सांस्कृतिक, भौगोलिक और खानपान संबंधी विविधताओं से अवगत कराना था।

प्रधानाचार्य डॉ. प्रविंद्र रौतेला ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से छात्र सामान्य अभिवादन, वर्तनी, बोलचाल का अभ्यास करने के साथ-साथ बस चालक से बातचीत, लोक संस्कृति के साथ भाषा का विकास, स्थानीय व्यंजनों का निर्माण, भारतीय सेना और स्थानीय ऐतिहासिक स्थलों से जुड़ी जानकारियों में भी पारंगत हुए हैं। शिविर में सीखी गई इन नई चीजों को आज अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने इस आयोजन की महत्ता को सराहा।

समापन समारोह में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ अभिभावक और छात्र भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुरेश चंद्र मिश्र, महेश चंद्र जोशी, प्रदीप मित्रा, पुष्कर सिंह राजपूत, रुचिता पांडे, मोहन चंद्र जोशी, मंजू जोशी, तुलसी शर्मा, शीला बिष्ट, त्रिभुवन जोशी, एस. एस. कपकोटी, बी. सी. सती, कोमल बिष्ट, नीमा पांडेय, उदिता पांडेय, पूनम बिष्ट, दीपक जोशी, लीला रावत, निपुण नाथ, भूमिका तिवारी, सीमा परिहार, आई. डी. जोशी, टी. सी. पाण्डेय, सुनीता तिवारी, प्रकाश शर्मा, ईशा जंगपांगी, तनूजा भट्ट, हेमा तिवारी, वी. एस. बजेटा, ऋचा कर्नाटक, मीनाक्षी पुंडीर सहित अनेक अभिभावक एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे।

Breaking News