सनसनीखेज वारदात : हल्द्वानी में किसान की गोली लगने से मौत, हादसा या आत्महत्या?

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी के रामपुर रोड इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 55 वर्षीय किसान की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गोली इतनी तेज थी कि चेहरे को चीरते हुए घर की छत में जा धंसी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।


मूलरूप से पिथौरागढ़ गंगोलीहाट निवासी और बीते पांच दशक से हल्द्वानी में रह रहे किसान कुन्दन सिंह बोरा (55 वर्ष) की रविवार सुबह अचानक गोली लगने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11 बजे रामपुर रोड स्थित हरिपुर लालमणि निवाड़ में उनके घर में हुई।

परिजनों के मुताबिक गोली चलने की आवाज सुनकर जब घरवाले मौके पर पहुंचे, तो कुंदन खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। गोली उनके चेहरे को चीरती हुई छत में जा धंसी।

घटना के वक्त घर में उनकी पत्नी हीरा देवी सहित पूरा परिवार मौजूद था। बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह के तीन बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा सरकारी सेवा में कार्यरत है।

सूचना पाकर मौके पर टीपीनगर चौकी पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक नाली बंदूक और 12 बोर का खोका बरामद किया है।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए, वहीं एसपी सिटी ने कहा कि – मामला फिलहाल आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।”

कुंदन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Breaking News