हल्द्वानी: खाली प्लाट में ज्वेलरी कारीगर की लाश मिलने से सनसनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – शहर के व्यस्तम रामलीला मैदान क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुद्वारा के पीछे स्थित जगन्नाथ गली के एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान सुभाष (निवासी – कोलकाता, पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है, जो पेशे से ज्वेलरी कारीगर था और पिछले कुछ समय से हल्द्वानी में ही रह रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Breaking News