हल्द्वानी में हड्डी रोगों की बीमारियों को ठीक करने के लिए मंथन करेंगे चिकित्सक, आधुनिक तकनीकियों पर चर्चा
80 से ज़्यादा फैकल्टी भाग लेंगे देश के विभिन्न कोनों से
अमरदीप में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन कल से
200 से अधिक डेलीगेट्स हिस्सा
शहर में 28 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक सभी अस्पतालों में हड्डी रोग सम्बन्धित ओ.पी.डी. कार्य बंद रहेंगे
उत्तराखण्ड आर्थोपेडिक के द्वारा कल से 3 दिवसीय वार्षिक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुम्बई से डॉ० मंगल परिहार, डॉ० रजुता मेहता (वाडिया अस्पताल मुम्बई) डॉ० मन्दार अगाशे (अगाशे अस्पताल मुम्बई) डॉ० रोशन वाडे (के.ई.एम. मुम्बई) डॉ० विजय कुमार (ऐम्स दिल्ली) डॉ० समर्थ मित्तल (एम्स दिल्ली), डॉ० पंकज कंडवाल (एम्स ऋषिकेष) डॉ० आर.बी. कालिया ( एम्स ऋषिकेष) डॉ० सिद्धार्थ शर्मा, डॉ० पी.एन. गुप्ता (पी.जी.आई. चण्डीगढ), डॉ० आशीष कुमार (के.जी.एम.सी. लखनऊ) आदि अस्थि रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
इस प्रोग्राम में देश के विभिन्न कोनों से 80 से उपर फैकल्टी भाग लेंगे जो कि विभिन्न अस्थि रोगों की बीमारियों व चोटो पर चर्चा करेंगे। इस प्रोग्राम में 200 से अधिक डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे। इस प्रोग्राम को हल्द्वानी आर्थोपेडिक सोसाइटी के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
डॉ०पुनीत अग्रवाल- सचिव व डॉ० प्रदीप पाण्डे कॉन्फ्रेस के अध्यक्ष रहेंगे। इस दौरान 28 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक सभी अस्पतालों में हड्डी रोग सम्बन्धित ओ.पी.डी. कार्य बंद रहेंगे। जो कि 03 मार्च 2025 से सुचारू रहेंगे।
