यह बड़ी हर्ष की बात है कि उत्तराखंड से 16 NSS स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा सिंह जो की एम. बी. पी. जी. कॉलेज हल्द्वानी मे कार्यरत है, का चयन पटना में आयोजित होने वाले प्री-आरडी कैंप के लिए किया गया है। डॉ दीपा सिंह ने बताया कि यह कैंप 10 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। जहां चयनित स्वयंसेवक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि चयनित स्वयंसेवकों की प्रक्रिया कॉलेज स्तर से शुरू होकर विश्वविद्यालय स्तर पर ट्रायल्स के माध्यम से हुई। इस चयन प्रक्रिया में 4 स्वयंसेवकों विशेष रूप से चयनित किये जायेंगे जो गणतंत्र दिवस 2025 पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर मार्च करेंगे।
चयनित स्वयंसेवकों के नाम हैं: हिमाली पनेरू, मनी, रवीना, प्रियंका, कुंदन सिंह, अनुज सुयाल, पाना पंकज सिंह, किरण, नंदिनी गुप्ता, अनुराग सिंह पवार, अंशुमान कुमार, हिमांशु नेगी, पमित कुमार, राहुल कांतिपाल, जसलीन कौर एवं ख़ुशी कुंतल
उन्होंने आगे बताया कि यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है और इन सभी स्वयंसेवकों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी जाती है।