रामगढ़ के ग्रामसभा भियालगांव में बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारंभ..

खबर शेयर करें -

नैनीताल : प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतत्व में समस्त ग्रामवासियों ने साथ मिलकर रामगढ़ ब्लॉक के ग्रामसभा भियालगांव में बीज बम अभियान बनाया गया।


बीज बम अभियान द्वारिका प्रसाद सेमवाल जी द्वारा उत्तराखंड के उत्तरकाशी से प्रारंभ किया गया था।
आज देश के अनेक राज्यों में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता है।
बीज बम अभियान का मुख्य उद्देश्य मनुष्य और वन्य जीव के बीच बड रहे जन संघर्षों को कम करना है।


मिट्टी, कम्पोस्ट खाद और पानी को मिलाकर गोला तैयार किया जाता है जिसमें मौसमी बीज डालकर उन्हें जंगलों में पेड़ो की जड़ो पर रखा जाता हैं। उन बीजों के अंकुरण के बाद बीज से प्राप्त फल, पत्तियां, जंगली जानवरों का भोजन बनता हैं।


आए दिन बन्दर लंगूर, तेंदुवा अन्य जंगली जानवर गावो की ओर आकर ग्रामीणों का नुकसान कर रहे हैं
जंगली जानवरों का गांव की तरफ आना भी लाजमी है क्योंकि जंगली जानवरों को जंगलों में खाने को कुछ नहीं मिल पा रहा है जिस कारण वह आवादी की तरह आ रहे हैं।


अगर जंगली जानवरो के लिए जंगलों में ही भोजन की व्यवस्ता की जाए तो जंगली जानवरो का आवादी की तरह आने में कमी देखने को मिलेगी। और साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी होगा।


बीज बम अभियान में प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू) , नन्द किशोर, दीपक, राहुल,मुन्नी देवी, तुलसी देवी, पूजा, हिमानी, नरेन्द्र कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Breaking News