हल्द्वानी। आज सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा नगर निगम सभागार में सौहार्द शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, विशिष्ट अतिथि कॉमनवेल्थ विजेता चीफ कोच उत्तराखंड पुलिस मुकेश पाल और संस्था अध्यक्ष विद्या महतोलिया द्वारा संयुक्त द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रवक्ता डॉ गीता मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना गायी गई।
अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वो एक दार्शनिक विचारक और राजनेता थे। हर शिक्षक को उनकी पगचिन्हो पर चलना चाहिए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियो द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष विघा महतोलिया, उपाध्यक्ष तनुजा पांडे, उपसचिव विद्या जोशी, संयुक्त सचिव शशि जोशी, संयोजक ईश्वर दत्त भट्ट,संरक्षक नीरजा बोरा, कोषाध्यक्ष योगिता बनौला, पदाधिकारी , रमा पांडे, माया उप्रेती, मोहन चन्द्र जोशी, मौजूद रहे।
सम्मानित किए गए शिक्षक डॉ सुधा पाल, असिस्टेंट प्रोफेसर (तीलू रौतेली पुरूस्कार सम्मानित 2024), डॉ वीना मथेला सीनियर प्रोफेसर डिग्री कॉलेज हल्दुचोड, अमृता पांडे शिक्षिका साहित्यकार, हेमा हबोॅला संगीत शिक्षिका, गोविंदी बहन शिक्षिका ब्रह्मा कुमारी संस्थान, डॉ गुंजन जोशी संगीत शिक्षिका, कु. कविता तिवारी शिक्षिका को सम्मानित किया गया।