रोटरी क्लब हल्द्वानी ने शिक्षा–उदय कार्यक्रम के तहत बच्चों को वितरित किए स्कूल बैग और वॉटर बोतल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रोटरी क्लब हल्द्वानी ने आज हल्द्वानी क्षेत्र के रानीबाग के प्राथमिक विद्यालय का दौरा कर शिक्षा–उदय कार्यक्रम के अंतर्गत 50 छात्रों को स्कूल बैग और वॉटर बोतल का वितरण किया। इस पहल के माध्यम से क्लब ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उन्हें मुस्कान का तोहफा दिया।

कार्यक्रम के दौरान, क्लब अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है और ग्रामीण इलाकों के बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा के कारण उनकी पढ़ाई में बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रयास जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिल सकें।

सचिव आशीष दुमका ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत आगे भी स्कूल प्रशासन का हर संभव सहयोग किया जाएगा। स्कूल स्टाफ ने क्लब के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज शाह, सचिव आशीष दुमका, अनिल कर्नाटक, पी. एस. पपोला, गिरीश बिष्ट, ललित मोहन भट्ट, राकेश सती, गोपाल गुणवंत, प्रिंसिपल साजिया खातून, अध्यापिका मीनाक्षी कपिल सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Breaking News