हल्द्वानी। शुक्रवार को नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में NIC सभागार, तहसील हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के तहत सड़क सुधार और सौंदर्यीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी हल्द्वानी ने की, जिसमें विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुद्रपुर की ओर से सहायक परियोजना निदेशक मीनू, लोक निर्माण विभाग के हल्द्वानी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, ब्रिडकुल के परियोजना प्रबंधक आकाशदीप भट्ट और नगर निगम के सहायक अभियंता नवल किशोर नौटियाल शामिल रहे।
बैठक में ब्रीडकुल को रामपुर रोड पर डिवाइडर कार्य को शीघ्र पूरा करने, सड़क फर्निशिंग, ज़ेबरा क्रॉसिंग, मिडियन एवं पेंटिंग के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पंतनगर से नरीमन चौराहे तक राजमार्ग के सुधार और सौंदर्यकरण के लिए भी निर्देश जारी किए गए।
तीनपानी में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को भी जल्द पूरा करने पर बल दिया गया, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके। राष्ट्रीय खेलों की साइकलिंग एवं दौड़ के आयोजनों के दृष्टिगत, चिन्हित रोड लेंथ पर सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाने, झाड़ियों को काटने, साइनेज लगाने और सड़क फर्निशिंग के कार्य को भी तत्काल पूरा करने के आदेश दिए गए।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंडी गेट से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले शनि बाजार रोड के कार्य के लिए आंगणन पेयजल निर्माण निगम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, पेयजल निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक को शीघ्र धनराशि जारी करने और कार्य प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया गया।
नगर क्षेत्र में चौराहों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने, और तीन पानी से मंगल पड़ाव तक की सड़क की सरफेस को भी सुधारने की बात कही गई। यह बैठक 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलतापूर्वक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।