हल्द्वानी। भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस सफल कार्रवाई पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने भारत सरकार और भारतीय सेना को साधुवाद और नमन किया है।
विधायक हृदयेश ने कहा कि इस टार्गेटेड स्ट्राइक में जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे उन आतंकियों के थे जिन्होंने हमारे देश की बेटियों का सिंदूर मिटाया था। उन्होंने कहा कि आज उस बलिदान का हिसाब चुकता हुआ है।

इस अवसर पर, विधायक हृदयेश ने उन बहादुर बेटियों को भी सलाम किया जो भारत की विजय बनकर उभरीं। उन्होंने विशेष रूप से लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का उल्लेख किया, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीति और सफलता को पूरे देश के सामने जिस गर्व और दृढ़ता के साथ रखा, वह प्रेरणादायक है।
विधायक हृदयेश ने अपने बयान में स्पष्ट संदेश दिया कि पाकिस्तान के लिए हमारी देश की बेटियाँ ही काफी हैं। यह कार्रवाई न केवल आतंकी हमलों का जवाब है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
इस जवाबी कार्रवाई ने देश भर में संतोष की भावना पैदा की है और यह भारतीय सेना की अदम्य भावना और देश की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।