रेड क्रॉस सोसाइटी नैनीताल द्वारा आज टांडा जंगल के किनारे झोपड़िया में रह रहे परिवारों की पानी से टपकती हुई दस झोपड़ियां पर तिरपाल डाली गई हैं। ताकि बारिश के पानी से बच्चे व महिलाओं का बचाव हो सके। राहत सामग्री भी बांटी गई। आगे भी रेड क्रॉस नैनीताल द्वारा इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे जहां भी कोई आपदा या मुसीबत में दिखेगा।
रेड क्रॉस सोसायटी लोगो की मदद के लिए तैयार है। इस मौके पर रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य विकास भगत और गौरव जोशी ने सहयोग किया l