उत्तराखंड के नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवल के अंतिम दिन आज पांडवाज़ बैंड और हिमनाद बैंड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने अपनी परफॉर्मेंस रखी।
नैनीताल में इनदिनों विंटर कार्निवाल चल रहा है। शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से 8 वर्ष बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की इच्छा को देखते हुए महोत्सव शुरू किया गया है।
बीती 23, 24 और 25 दिसंबर को अयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में परमिश वर्मा, पवनदीप राजन और बी प्राक जैसे दिग्गजों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सी.एम.शाम 6:30 कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान, अव्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिकाध्यक्ष, पूर्व पालिकाध्यक्ष और पत्रकार नाराज हो गए।
कार्यक्रम में बोलते हुए सी.एम.ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स, विंटर पर्यटन, विलेज टूरिज्म, फ़िल्म टूरिज्म, होम स्टे, एप्पल टूरिज्म, आदि को बड़ा रहे हैं।
पलायन निवारण आयोग के सर्वे में रिवर्स पलायन में स्थान पाया है। संस्कृति और डेमोग्रेफी को बचाने के लिए काम किया है। विपक्ष को लैंड जिहाद पर आपत्ति होती है। दस हजार एकड़ से ज्यादा जमीन लैंड जेहाद से खाली कराई है। दंगाइयों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्यवाही की है कि आज दंगा करने वाला दंगा करने से पहले ये सोचता है कि दंगा करना है कि नहीं।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि दस दिन पूर्व हुई एक वी.सी.में मुख्यमंत्री ने डिटेल चर्चा कर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। कहा कि हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
कार्यक्रम में इसके बाद आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनपर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इसके बाद हिमनाद बैंड ने अपनी प्रस्तुति रखी। उन्होंने, “छबीलो गढ़वाल, मेरो रंगीलो कुमाऊं”, “घुरघुरु उजाओ हैगो, बजे मुरुली फुर फुर”, “बातें भूल जाते हैं, यादें रह जाती हैं”। अल्मोड़ा और नैनीताल से रिश्ता रखने वाले ‘वौइड’ ने बॉलीवुड गाने गाकर सोलो रैप परफॉर्मेंस दिया। इसके बाद रात 8:30बजे मुख्य आकर्षण वाले प्रतिष्ठित पांडवाज़ बैंड ने प्रस्तुति दी तो दर्शक झूम उठे।
इस मौके पर न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत, विधायक सरिता आर्या, पद्मभूषण अनूप साह, भाजपा नेता सुरेश भट्ट, दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, नवीन वर्मा, अनिल कपूर ‘डब्बू’, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडलाध्यक्ष नितिन कार्की, दयाकिशन पोखरिया, मंनोज जोशी, डॉ.वारसी, आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, ए.डी.एम.विवेक राय, एस.डी.एम.नवाज़िश ख़लिक़, तहसीलदार अक्षय भट्ट और कुलदीप पाण्डे, डी.टी.ओ.अतुल भंडारी आदि मौजूद रहे।
