विश्व हाथी दिवस पर फतेपुर-गदगदिया में जनजागरूकता रैली एवं विशेष कार्यक्रम का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। फतेपुर–गदगदिया एलिफेंट कॉरिडोर में 12 अगस्त 2025 को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर वन विभाग, कॉर्बेट ग्राम विकास समिति और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयासों से एक भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत हाथी संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने वाली जनजागरूकता रैली से हुई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, समिति के पदाधिकारियों और वनकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से मानव-हाथी संघर्ष को कम करने, हाथी गलियारों को सुरक्षित बनाने और हाथियों के संरक्षण का संदेश फैलाया गया।

रैली के पश्चात विशेष हाथी संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को हाथियों के प्राकृतिक आवास, पारिस्थितिक महत्व एवं संरक्षण उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि हाथी धरती का “जंगल का अभिभावक” हैं, जिनके संरक्षण के बिना जैव विविधता का संतुलन बिगड़ सकता है। सभी ने मिलकर हाथियों और उनके आवासों की रक्षा का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कॉर्बेट ग्राम विकास समिति से राजकुमार पांडे, मोहन पांडे, इंद्र सिंह बिष्ट, राकेश बेलवाल तथा रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज से हिमांशु पंत, रविन्द्र प्रसाद, नामित सिंह, रोहित सिंह नंदन मेहरा, मुकेश, अशोक, रवि, बलराज, हरीश आदि उपस्थित थे। फतेहपुर रेंज से जीवन सिंह, नंदकिशोर, किशन सांवल, गणेश भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, तराई केंद्रीय वन प्रभाग की गदगदिया रेंज के रेंज अधिकारी जगदीश चंद्र जोशी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Breaking News