हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी का छात्र गर्वित पन्त ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाकर स्कूल और उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। उत्तराखंड स्टेट चेस एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अगस्त तक किच्छा में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेते हुए गर्वित ने छह मुकाबलों में से चार में जीत और एक ड्रॉ के साथ अपनी योग्यता साबित की। इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आगामी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 21 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आंध्र प्रदेश में आयोजित की जाएगी।
गर्वित पन्त ने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रशंसा प्राप्त की और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी गईं। पिछले दो वर्षों से शतरंज खेल रहे गर्वित ने बताया कि उत्तराखंड की टीम में उनके साथ देहरादून से सिराली, रुद्रपुर से शुशील जैन, हल्द्वानी से धैर्य बोरा भी भाग लेंगे।
प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, सुरेश चन्द्र मिश्रा, महेश चन्द्र जोशी, प्रदीप मित्रा, सुन्दर सिंह कपकोटी, लीला रावत समेत अनेक शिक्षकों और छात्रों ने गर्वित पन्त को बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।