बाल दिवस पर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाल दिवस के शुभ अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा माँ जगदम्बा बैंक्विट हाल, नहर कवरिंग मुखानी रोड़ हल्द्वानी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के अध्यक्ष नवीन पंत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “बच्चे ही देश के भविष्य हैं और वे कल किसी न किसी रूप में देश को अपना योगदान देंगे।”

डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला जी ने अपने संबोधन में कहा, “सारथी फाउंडेशन समाज में हर कार्य को बड़े ही संदेशात्मक तरीके से करती आ रही है। मैं आपके सामाजिक कार्यों की सफलता के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।” उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि “चाहे बच्चे किसी भी जगह पढ़ते हों, उन्हें समाज की उन्नति के लिए ही सोचना चाहिए।” साथ ही, उन्होंने संस्था के सदस्यों से आग्रह किया कि यदि वे अपने मोहल्ले में किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे सकें, तो यह उनकी एक बड़ी मदद होगी।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सुंदर कविता पाठ का आयोजन भी किया गया। अंत में, बच्चों को संस्था द्वारा शिक्षण सामग्री और खाने की सामग्री के पैकेट गिफ्ट के रूप में प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव ज्ञानेद्र जोशी ने किया।

इस कार्यक्रम में संस्था के अन्य पदाधिकारी, जैसे कोषाध्यक्ष कमल जोशी, कोडिनेटर दीक्षा पंत पांडे, कानूनी सलाहकार हरीश जोशी, रंजना जोशी, गीता बेलवाल, पूजा पंत, भावना जोशी, बबिता टकवाल, भावना पांडे, कौशल्या जोशी, जानकी रैगई, संतोष गौड़, आफताब आलम, युगल मेलकनी, अर्जुन मौर्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बच्चों में शिक्षा और सामाजिक योगदान के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित किया।

Breaking News