नैनीताल : SSP एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर लगातार छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष खन्स्यू श्री रोहिताश सागर के नेतृत्व में “नशे की रोकथाम के उद्देश्य” से जन जागरूकता अभियान के तहत उ0नि0 प्रीति व पुलिस टीम द्वारा ग्रीन पब्लिक स्कूल गलनी में स्कूली बच्चों को नशे और साइबर क्राइम के सम्बंध में जागरुक किया गया।
थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी के नेतृत्व में अ0उ0नि0 सुमित कुमार द्वारा आर0टी0ओ0 क्षेत्र में छडायाल सुयाल जूनियर हाई स्कूल में तथा उ0नि0 मनोज अधिकारी चौकी प्रभारी लामाचौड़ द्वारा श्री 1008 बाबा हैड़ाखान रा0इं0का0 कठघरिया हल्द्वानी में जाकर बच्चों नशे के खिलाफ जागरूक किया गया तथा नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत कराया गया, वह बच्चों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
स्कूली बच्चों को आस-पास नशे से सम्बंधित किसी भी प्रकार की गतिविधियां होने पर शीघ्र नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करने बताया गया।