हल्द्वानी STH में अज्ञात महिला का शव मिला, पुलिस ने शिनाख्त की अपील की..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (STH) के आपातकालीन विभाग में 6 सितंबर 2025 को एक अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष, रंग गेहूंवा और कद करीब 5 फुट 3 इंच है। वह काले रंग की टी-शर्ट और रंग-बिरंगी शॉल पहने थी।

पुलिस अभी तक बुजुर्ग मृतका की शिनाख्त नहीं कर पाई है। मामले की जांच जारी है और आसपास के थानों व चौकियों और आमजन से सहयोग की अपील की गई है। यदि किसी को इस महिला के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वह तत्काल थाना हल्द्वानी से संपर्क करे।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

मोबाइल: 9411112877
फोन: 05946-284329

Breaking News