भुजियाघाट रपटे में बहे बाइक सवार, देवदूत बनी पुलिस ने बचाई जान_Video

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में नैनीताल के भुजीयाघाट में तेज रफ्तार वाले पानी के रपटे(कॉज वे)को पार करते हुए दो मोटरसाइकिल चालक बह गए। पुलिस ने दोनों को तलाशकर सकुशल निकाल लिया।


नैनीताल से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्युलिकोट और काठगोदाम के बीच बरसाती नाले का एक रपटा पड़ता है। दो दिनों से हो रही तेज बरसात के कारण इसपर तेज बहाव वाला पानी चलने लगा। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। आज इस रपटे को पार करते समय दो मोटर साइकिल सवार बह गए। बताया जा रहा है कि दोनों नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ आ रहे थे। जल्दबाजी दिखाते हुए रपटे को पार करते समय दोनों तेज बहाव में स्कूटी समेत बह गए। इसकी सूचना मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही काठगोदाम के थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में फोर्स मौके पर पहुंचे। मौके पर एस.डी.आर.एफ.और फायर विभाग को भी बुला लिया गया। रैस्क्यू के दौरान, पहले एक व्यक्ति को और फिर दूसरे को रैस्क्यू कर लिया गया। पहले सवार को एम्ब्युलेंस और दूसरे को सीओ सिटी नितिन लोहनी अपनी अपने सरकारी गाड़ी से ले गए। बताया गया कि नैनीताल के रैमसे अस्पताल निवासी अरुण और नैनीताल के बड़ा बाजार निवासी अभिजीत तिवारी को बचा लिया गया है।

Breaking News