हल्द्वानी । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत आमजनमानस की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को भीमताल में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक स्वीप गोविंद राम जायसवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य है “मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान” थीम के तहत मतदान और पौधारोपण के महत्व को जोड़ना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना “एक पेड़ मां के नाम” के अनुरूप दोनों अधिकारियों ने एक-एक वृक्ष मां के नाम रोपित कर संदेश दिया। स्वीप नैनीताल के तत्वावधान में अब तक जिले के लगभग 7000 से अधिक वृक्ष बूथों में लगाए जा चुके हैं।
सी.ई.ओ. नैनीताल के नेतृत्व में आज स्थानीय एल.पी. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज भीमताल में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम और मतदान शपथ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके।
जिले के सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण पर्व के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं और लोक संस्कृति के माध्यम से वृक्षारोपण के महत्व को चुनावी कर्तव्य से जोड़ते हुए इस महाअनुष्ठान को आगे बढ़ाया जा रहा है। बच्चों के सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को रंगीन और प्रेरणादायक बनाया जा रहा है।