कोटाबाग, नैनीताल: नैनीताल जिले के कोटाबाग में स्वर्ण उद्योग को नई दिशा देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। सिडबी और जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से एमएसएमई क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम के तहत यहां ‘पितांबरी गोल्ड क्लस्टर’ की स्थापना को मंजूरी दी गई है।
हल्द्वानी के फॉर्चून होटल में आयोजित सेमिनार में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड में दो प्रमुख क्लस्टर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से एक गढ़वाल क्षेत्र के लिए गुड़ उद्योग और दूसरा कुमाऊं क्षेत्र के लिए स्वर्ण उद्योग है। कोटाबाग में स्थापित होने वाला यह गोल्ड क्लस्टर क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है।
सेमिनार में स्थानीय कारोबारियों और सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों ने इस परियोजना पर विस्तृत चर्चा की। कई कारोबारियों ने इसे सकारात्मक कदम बताया, जो स्वर्ण उद्योग को “चार चांद” लगाएगा। हालांकि, कुछ व्यापारियों ने इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की।
सिडबी और जिला उद्योग केंद्र ने उद्यमियों को उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। अधिकारियों ने कारोबारियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने और स्वर्ण उद्योग में निवेश करने का आह्वान किया।
कोटाबाग में स्वर्ण उद्योग की स्थापना न केवल इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायक होगी, बल्कि यह स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।