इंदिरा नगर में तीन दिनों से सफाई व्यवस्था की अनदेखी, कूड़ा-करकट और बदबू से लोग परेशान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पिछले तीन दिनों से नगर निगम के कर्मचारी इंदिरा नगर में छुट्टी पर होने के कारण नगर की गलियां और चौराहे कूड़े और मलवे से भरे पड़े हैं। इसकी वजह से इन गलियों में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है और बदबू के साथ-साथ अनेक प्रकार के कीड़े भी उत्पन्न हो रहे हैं।

इंदिरा नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे वहाँ के रहवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पार्षदों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से कूड़ा उठाने की मांग की, लेकिन उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है।

पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने बताया कि रक्षाबंधन की छुट्टी के कारण परसों और फिर रविवार को भी सफाई कर्मी नहीं आए, और आज भी कोई भी सफाई कर्मचारी क्षेत्र में कार्य करने नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि गलियों और चौराहों पर कूड़ा और मलवा जमा हो चुका है। नालियां भी भारी मात्रा में मलवा और मिट्टी से भर चुकी हैं, जिससे हल्की बारिश में कूड़ा सड़क पर बहने लगता है।

शकील अहमद सलमानी ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था ठीक नहीं की गई, तो वे आम जनता के साथ मिलकर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करेंगे। क्षेत्र के सफाई नायक भी कई महीनों से गायब हैं, और स्वास्थ्य निरीक्षक तथा नगर निगम के अधिकारी इस क्षेत्र की स्थिति देखने में उदासीन हैं।

यहां के रहवासियों का कहना है कि नगर निगम की उदासीनता के कारण वे बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। नगर निगम के अधिकारी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Breaking News