विजिलेंस के सामने धरी रह गयी पटवारी की चालाकी,गिरफ्तार_Video

खबर शेयर करें -

देहरादून जिले के कालसी तहसील क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेकिन गिरफ्तारी के दौरान जो हुआ, वह किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। जैसे ही विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा, शातिर पटवारी ने सबूत मिटाने के इरादे से रिश्वत के नोट निगल लिए। यह दृश्य देख विजिलेंस की टीम भी हैरान रह गई।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

मामला तब उजागर हुआ जब एक व्यक्ति ने उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके चचेरे भाइयों ने मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। जब इस बारे में तहसील कालसी के पटवारी गुलशन हैदर से संपर्क किया गया, तो उसने प्रमाण पत्र को स्वीकृत करने के बदले ₹2000 की रिश्वत की मांग की।

विजिलेंस ने बिछाया जाल

शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की तैयारी की। तय योजना के अनुसार जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को रिश्वत की रकम सौंपी, विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया।

नोट निगलने की कोशिश से सबको चौंकाया

गिरफ्तारी के दौरान पटवारी गुलशन हैदर ने जो किया वह बेहद चौंकाने वाला था। उसने रिश्वत के नोटों को निगलने की कोशिश की ताकि उसके खिलाफ कोई सबूत न मिले। लेकिन विजिलेंस की सतर्कता और तत्परता के चलते उसे तुरंत दबोच लिया गया और मेडिकल जांच के लिए उपजिला अस्पताल ले जाया गया।

अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं। आम जनता से अपील की गयी है है कि यदि उनसे कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो वे तत्काल सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करें।

Breaking News