हल्द्वानी में ऑपरेशन सेनेटाइज_SSP मीणा ने संभाली वेरिफिकेशन की कमान

खबर शेयर करें -

“ऑपरेशन सेनेटाइज” के तहत नैनीताल पुलिस ने चलाया व्यापक सत्यापन अभियान, 1830 लोगों का सत्यापन, 22 लाख रुपये का चालान

38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह और केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर, एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऑपरेशन सेनेटाइज के तहत एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया।

एसएसपी नैनीताल ने खुद मौके पर पहुंचकर स्टेडियम और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सत्यापन कार्रवाई की गई और सत्यापन टीमों का निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई करवाई।

इस अभियान में राजपत्रित अधिकारियों की 4 टीमों ने मिलकर अपराधों पर अंकुश लगाने, राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह की सुरक्षा सुनिश्चित करने, असामाजिक तत्वों की पहचान और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।

सत्यापन अभियान का क्षेत्र जवाहर नगर, टनकपुर रोड, रेलवे स्टेशन, गौला गेट बस्ती, गफूर बस्ती, चिराग अली मजार, इंदिरा नगर, तिकोनिया, भोटिया पड़ाव, गोला गेट से लगी झुग्गी झोपड़ी, राजपुरा, ठोकर लाइन, रोडवेज वर्कशॉप, कॉलटैक्स, शीशमहल, हाईडिल तिराहा समेत कई इलाकों में चलाया गया।

अभियान के परिणाम:

कुल 1830 लोगों का सत्यापन किया गया।
48 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
सत्यापन न करने पर 22 लोगों पर 10-10 हज़ार रुपये के चालान, कुल 22 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।


अभियान में शामिल पुलिस टीम:

टीम 1: सीओ हल्द्वानी, नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव, SSI रोहताश सिंह सागर, SSI महेंद्र प्रसाद, SI दिनेश जोशी, IRB और SSB टीम।

टीम 2: क्षेत्राधिकारी लालकुंआ दीपशिखा, प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल, थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट, उ0नि0 कृपाल सिंह, 02 सैक्शन आईआरबी, एक प्लाटून सीएपीएफ।

टीम 3: सीओ भवाली सुमित पांडेय, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, SI निधि शर्मा, का0 मुनेंद्र कुमार, ASI GD सुमन प्रसाद, ITBP टीम।


टीम 4: थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी, ASI हेमंत कुमार, कां0 मोहम्मद आजम, चीता 8 कर्मचारी गण, ASI GD अमर सिंह, डेढ़ सेक्शन ITBP।


यह अभियान जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Breaking News