हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण,दुकानदारों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : आज शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस, विद्युत एवं लोनिवि विभाग द्वारा लामाचौड चौराहा, कठघरिया चौराहा का निरीक्षण कर सडक चौडीकरण अभियान के अन्तर्गत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।


पूर्व में सडक चौडीकरण को लेकर जो निशान लगाये गये थे उनमें से कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित दुकान दारों को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि अतिक्रमण को चिन्हिकरण जो किया था अधिकाशं लोगों द्वारा अतिक्रमण हटा दिया गया है जो शेष रह गये है उन्हें एक सप्ताह के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने विद्युत लाईन को भी शीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि, विद्युत,सहित नगर निगम आदि विभागो के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Breaking News