रामनवमी के अवसर पर ममता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चों को पठन पाठन सामग्री प्रदान की गई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । आज रामनवमी के पावन अवसर पर ममता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अध्ययनरत बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया। हर वर्ष नवरात्रि के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा कन्याओं को उनकी जरूरत की सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती हैं। इस बार सभी बच्चों को विशेष रूप से स्कूल बैग, कॉपियां, पेंसिल, पेन, बॉक्स, कॉपियों के कवर, नाम चिट और जूते जैसी आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

संस्था का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों का मनोबल बढ़ाना है जो गरीब परिवारों से हैं और अपने अध्ययन का खर्च नहीं उठा पाते। इस दिशा में संस्था द्वारा पूरे वर्ष फ्री ट्यूशन क्लासेस संचालित की जाती हैं और वर्ष के प्रारंभ में बच्चों को उनकी अध्ययन सामग्री मुहैया कराई जाती है, ताकि उनके अध्ययन में कोई रुकावट न आए।

इस विशेष कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष ममता बिष्ट, पायल, नेहा, गुंजन जोशी और आर.सी. जोशी सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से संस्था ने समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है।

Breaking News