हल्द्वानी । बागजाला वासियों की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 44वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थगित न करने और निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने के साथ-साथ पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने की मांग दोहराई है।
धरने के मुख्य वक्ता, पूर्व विधायक संजीव आर्य ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार पहाड़ से लेकर मैदान तक गरीबों की जमीनें उजाड़ने की नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि बागजाला वासियों को उनके मालिकाना हक दिलाने और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर इन मांगों को प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया।
हाई कोर्ट नैनीताल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दुर्गा सिंह मेहता ने भाजपा सरकार को ‘जमीन लूट की सरकार’ करार देते हुए कहा कि इस सरकार को केवल जन संघर्ष और आंदोलन के माध्यम से ही झुकाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं के बेरोजगारी आंदोलन को सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई बताते हुए समर्थन का आश्वासन दिया।
धरने में पूर्व विधायक संजीव आर्य, एडवोकेट दुर्गा सिंह मेहता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में नागरिक और किसान शामिल हुए। स्थानीय लोगों का समर्थन भी मिल रहा है, जो अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सशक्त आवाज उठा रहे हैं।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और सरकार से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
