हल्द्वानी। आज बाल विकास परियोजना हल्द्वानी शहर द्वारा रामलीला ग्राउण्ड शीशमहल हल्द्वानी में पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम हल्द्वानी के निवर्तमान मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और बाल विकास परियोजना अधिकारी किरन लता जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं और पोषण के बारे में जानकारियां दी । कार्यक्रम का संचालन सुपरवाईजर तुलसी आर्य ने किया।
कार्यक्रम में 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई , 10 किशोरी बालिकाओं को किशोरी किट , कुपोषित, अति कुपोषित को किट वितरण किया गया। किशोरी बालिकाओं द्वारा पोषण प्रोग्राम किया गया। स्वास्थ्य विभाग का स्टाल लगाया गया 10 गर्भवती और 10 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम में स्थानीय अनाज से खाद्य सामग्री तैयार कर और मोटे अनाज, स्थानीय फल, सब्जी आदि की प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को आहार में मोटा अनाज, फल, सब्जी आदि लेने के लिए प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम में मेयर द्वारा सभी लोगों से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की गई।
कार्यक्रम में सभी को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई ।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर तुलसी आर्य कुसुम तोलिया, जानकी उपाध्याय, वसुधा गुंज्याल, सुनीता साही और किशोरी बालिकाएं गर्भवती एवं धात्री महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।