हल्द्वानी : शहर में नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर बसों की पार्किंग को पूर्णतयः प्रतिबंधित कर दिया गया है। बसों के संचालकों को अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि इन क्षेत्रों में वे अपने वाहनों को पार्क करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आज आरटीओ संदीप सैनी और सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की जिसके बाद उन्होंने बताया कि शहर की नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर बड़ी संख्या में बसों की पार्किंग की जाती है जिसके चलते आम जनता को अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इसमें केमू की बसों के अलावा सेंट्रल और स्कूल बसों जो चलती हैं उनको बताया गया है कि वो 1 हफ्ते के अंदर बसों की पार्किंग की शिफ्टिंग की जगह तलाश लें। सभी को ताकीद की गयी है कि अब इन स्थानों पर बसों की पार्किंग करना बिल्कुल वर्जित है। आगे यदि इन स्थानों पर बसों की पार्किंग होती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।