सीएमओ के विशेष निरीक्षण अभियान में कई अस्पतालों को जारी किया गया नोटिस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । गुरुवार को डॉ. एच.सी. पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के दिशा-निर्देश पर जनपद के अस्पतालों और क्लीनिकों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत निरीक्षण टीम ने गुरु कृपा डेंटल हॉस्पिटल, सिंह डेंटल इम्प्लांट, स्टार हॉस्पिटल, एडवांस लेजर केयर सेंटर, साइन अप डेंटल क्लिनिक और आरोग्यदा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गुरु कृपा डेंटल हॉस्पिटल, सिंह डेंटल इम्प्लांट और आरोग्यदा हॉस्पिटल को प्रपत्र पूर्ण न करने पर नोटिस जारी किया गया और इन्हें 3 दिनों का समय दिया गया है प्रपत्र को पूर्ण करने के लिए। अन्य अस्पतालों में प्रपत्र पूरी तरह से पूर्ण पाए गए और कोई अव्यवस्था नहीं पाई गई।

निरीक्षण दल में शामिल थे डॉ. चन्द्रा पंत (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. कुमोद पंत (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) और आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. योगेंद्र सिंह।

यह अभियान जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अस्पतालों की व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना है।

Breaking News