वार्ड 59 गौजाजली उत्तर से पार्षद प्रत्याशी साहेब ए आलम का नामांकन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम वार्ड 59 गौजाजली से 28 दिसम्बर शनिवार को पार्षद प्रत्याशी हेतु साहेब ए आलम नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।


साहेब ए आलम काफी समय से वार्ड में सामाजिक कार्य कर रहे थे तथा वार्ड के लोगों के पहचान पत्र ,आधार कार्ड ,आयुष्मान कार्ड ,श्रम कार्ड तथा नगर निगम की तमाम योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिला रहे थे जिस वजह से क्षेत्र की जनता ने श्री साहेब ए आलम से पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ने का आग्रह किया


साहेब ए आलम शिक्षित, कर्मठ, जुझारू एवं मिलनसार व्यक्ति है तथा सहायक लेखाधिकारी पद से सेवा निवृत्त होकर समाज सेवा कर रहे हैं

Breaking News