पहाड़ी शक्ति हल्द्वानी : जागरूक महिलाओं की नई सोच, नया संगठन

खबर शेयर करें -

पहाड़ी शक्ति हल्द्वानी महिला समिति का गठन, समाजहित में उठाए जाएँगे ठोस कदम

हल्द्वानी – कमलुवागांजा स्थित कलश गार्डन में 6 अगस्त 2025 को क्षेत्र की जागरूक और सशक्त महिलाओं की उपस्थिति में एक नई महिला समिति “पहाड़ी शक्ति हल्द्वानी” का गठन किया गया। यह समिति तीलू रौतेली सम्मान प्राप्त विद्या महतोलिया के संयोजन में गठित हुई, जिसका उद्देश्य समाज में महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जनजागरण लाना है।


इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य डॉ. छवि कांडपाल बोरा का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।


बैठक में सर्वसम्मति से समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए:

अध्यक्ष – विद्या महतोलिया

उपाध्यक्ष – मीनू बिष्ट

महामंत्री – गंगा शाही

सचिव – कमला परगाई

उप सचिव – प्रणिता बोरा

संरक्षक – सुखविंदर कौर

उप संरक्षक – कमलेश शर्मा

कोषाध्यक्ष – मीना अग्रवाल

सहकोषाध्यक्ष – वैशाली लोबियाल

मीडिया प्रभारी – भावना डांगी

सांस्कृतिक प्रभारी – मीनाक्षी पांडे

समिति के उद्देश्य:

सामाजिक हितों से जुड़े मुद्दों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

कुमाऊं की बोली, रीति-रिवाज, त्योहारों और संस्कृति को बढ़ावा देना।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और नेतृत्व के लिए प्रेरित करना।

घरेलू हिंसा, नशा, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जनचेतना लाना।


बैठक में क्षेत्र की अनेक जागरूक महिलाओं जैसे – दीपा भड़, पूर्णिमा पांडे, श्राधा पाटनी, कमला बिष्ट, सीमा बोरा, पुष्पा लोहनी, तारा जोशी, दीपा डसीला और अंकिता डसीला ने सहभागिता की।


कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और सहयोग के लिए सभी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए बेहतर समाज निर्माण की दिशा में कार्य करने का संकल्प दोहराया।

“पहाड़ी शक्ति हल्द्वानी” आने वाले समय में सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में कार्य करेगी।

Breaking News